
संवाददाता – संदीप चौधरी
हरिद्वार- किसान कामगार मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नम्बरदार ने अपने कैम्प कार्यालय पर माँ बगलामुखी उपासक आचार्य लोकेश शास्त्री का फूल माला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे उच्च कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि लोकेश शास्त्री ने समाजसेवा का बीड़ा उठाया हुआ है जो निर्धन बच्चे शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ है उनकी शिक्षा का भार लोकेश शास्त्री वहन करते है इसलिए आज उनके द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर आचार्य जी का स्वागत सम्मान समारोह रखा गया। किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वह शास्त्री जी को आमंत्रित कर रहे थे पर आज वह उनके निवास पर पहुँचे है जहाँ उनका स्वागत किया गया। आपको बता दें कि चौधरी सुभाष नम्बरदार लगातार समाजसेवा करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं। वही आचार्य लोकेश शास्त्री ने कहा कि किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष ने उनका स्वागत ही नही किया बल्कि समाज मे हर उस व्यक्ति का यह सम्मान करते है जो समाज के लिए कार्य कर रहे है और समाजसेवा का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई व्यक्ति जीता है पर ऐसे लोग कम ही होते हैं जो समाज के लिए कार्य करते हैं।