July 20, 2025
IMG-20230524-WA0048

रुड़की – मकान मालिक के घर हुई चोरी के आरोपी उसके किरायदार ही निकले, जिन्हें पुलिस ने धरदबोचा है। चोरी किए गए जेवरात और विदेशी करेंसी से अर्जित की गई 5 लाख रुपये की रकम भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद की है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी 5 हजार का इनामी है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया 5 अप्रैल को सिविल लाइन निवासी नरेंद्र वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर से कीमती जेवरात और विदेशी करेंसी चोरी हुई है। तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई। सीआईयू रुड़की और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपी कार्तिक व विकास सैनी निवासी रूड़की को धरदबोचा। उन्होंने बताया मुख्य आरोपी कार्तिक नरेंद्र वर्मा का किरायदार है। आरोपियों ने चोरी की घटना को कुबूल करते हुए पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख रुपये की रकम बरामद की है जो चोरी के जेवरात व विदेशी करेंसी बेचकर अर्जित की गई थी। वही आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने जो विदेशी करेंसी चोरी की थी उसे एक्सचेंज की हैं, जिस सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही हैं। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया आरोपी कार्तिक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य पहलुओं पर भी काम कर रही है। इस दौरान रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *