
हरिद्वार – नगर निगम के पास गोस्वामी समाज ने शंकराचार्य घाट के लिए किया मूर्ति पूजन,रविदास सेना व दलित समाज के लोगों ने विरोध कर सड़क करी जाम,जमकर की नारेबाजी।आपको बता दें कि गुरुवार को रुड़की के नगर निगम चौक के पास नहर किनारे देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज के द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना हेतु पूजन किया गया और झंडा गाड़ा गया। वही इसकी सूचना जब रविदास सेना व दलित समाज के लोगों को लगी तो शाम के समय सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा काटा। समाज के लोगों के द्वारा घाट पर लगाया गया झंडा भी हटा दिया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस पहुंची और पुलिस ने बमुश्किल लोगों को धरने से उठाया।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले नगर निगम की बोर्ड बैठक में संत रविदास घाट के पास आदि गुरु शंकराचार्य घाट निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया था जिसके चलते आज देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज ने मूर्ति स्थापना के लिए घाट पर भूमि पूजन किया। निगम पार्षद अनूप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविदास घाट के पास आदि गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापना कराई जाएगी जिसको लेकर आज भूमि पूजन किया गया था लेकिन रविदास सेना और दलित समाज के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। वही घाट पर सैकड़ों की संख्या में रविदाज सेना और दलित समाज के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। लोगों ने मिलकर भूमि पूजन के लिए लगाया गया झंडा भी वहां से हटा दिया। इस दौरान पुलिस से भी लोगों की नोकझोंक हुई जिसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए और नगर निगम चौक के पास दरी डालकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वही हंगामा देख मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के द्वारा सड़कों पर बैठे लोगों को उठा कर समझाया बुझाया गया।