
संवाददाता – संदीप चौधरी
हरिद्वार – पिरान कलियर थाना पुलिस ने 120 किलो गोमांस के साथ 3 तस्कर किए गिरफ्तार एक हुआ मौके से फरार आपको बता दें कि पिरान कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली को अपनी टीम की के साथ रूटीन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर आते दिखाई दे संदेह होने पर रोकने का इशारा किया वही चारों लोग मौके से भागने लगे जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर 3 लोगों को मौके पर दबोच लिया एक युवक मौका पाकर फरार हो गया जब पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर रखे कट्टे की तलाशी ली तो उसके अंदर से गोमांस प्राप्त हुआ वहीं तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आईआपको बता दें कि एसएस पी हरिद्वार द्वारा गौ मांस तस्कर एवं नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई के आदेश अनुसार आज पिरान कलियर थाना पुलिस ने मटक पूरा तेली वाला के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन गो तस्करों एवं 120 किलो गोमांस किया बरामद सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है पकड़े गए आरोपी हुसैन पुत्र हाशिम निवासी मथुरा के लिए वाला नसीम शिवदासपुरा तेलीवाला रहूफ पुत्र यूसुफ मोहल्ला शाहजहां थाना पुरकाजी फरार आरोपी आसिफ पुत्र हासिम थाना पिरान कलियर पुलिस टीम थाना अध्यक्ष जहांगीर अली प्रदीप राठौर अजब सिंह वीरेंद्र यादव