
संवाददाता – संदीप चौधरी
हरिद्वार- रूड़की के ग्राम बेलड़ी में भारतीय किसान यूनियन रोड अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड के आवास पर किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन रोड अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक जून से रुड़की तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसानों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्नदाता भूखों मरने की कगार पर है। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट के साथ वार्ता की गई थी जिसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी लेकिन बैठक के दौरान कोई निष्कर्ष नहीं निकला। उन्होंने कहा कि एक जून से भारतीय किसान यूनियन रोड तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर तहसील का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान लगातार परेशान है। अधिकारी भी लगातार किसानों को आश्वासन देते हैं लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते। किसानों की बिजली,तहसील संबंधी,चकबंदी संबंधी विभिन्न समस्याएं हैं जिसको लेकर अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी उन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिसको लेकर अब एक जून से भारी संख्या में किसानों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।