July 19, 2025
IMG-20230514-WA0032

हरिद्वार – रुड़की कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर एसएसपी हुए नाराज जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी द्वारा क्राइम मीटिंग लेते हुए सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों कोतवाली प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश अच्छे परफॉर्मेंस देने वाले पुलिसकर्मी ही होंगे सम्मानित एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि 119 हेल्पलाइन नंबर जो की सीएम हेल्पलाइन नंबर है साथ ही जो फरियादी अपना प्रार्थना पत्र कोतवाली थाने पर जा कर देता है उस को गंभीरता से लें और जांच कर पीड़ित को इंसाफ दिलाएं वही धोखा घड़ी 420 वाली जो भी विवेचना है उनको भी गंभीरता से लें पीड़ित को लगना चाहिए कि मैं पुलिस के पास गया था और मुझे इंसाफ मिला है वही अच्छे कार्य करने वाले 26 पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया है पिरान कलियर थाना क्षेत्र से कॉन्स्टेबल भीम दत्त झबरेड़ा कॉन्स्टेबल मुकेश तोमर भगवानपुर थाना क्षेत्र से उपदेशक लोकपाल परमार उप निदेशक विवेक सती कांस्टेबल मुकेश तोमर लक्सर कोतवाली से उप निरीक्षक बबलू चौहान थाना खानपुर प्रभारी रविंद्र कुमार आदि को अच्छे परफॉर्मेंस के लिए एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया क्राइम मीटिंग में जिले के सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद एसपी देहात स्वपन किशोर एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह एसपी रेखा यादव आदि रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *