
हरिद्वार- भाजपा कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय भाजपा पार्षद पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए गंगनहर पुलिस और एसडीएम रुड़की को शिकायत की है। आरोप है कि भाजपा पार्षद पति जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आपको बता दें कि रुड़की वार्ड नं 18 के गणेशपुर निवासी सुधीर तोमर पुत्र रतनपाल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि उनके द्वारा गंगनहर कोतवाली पुलिस व एसडीएम रुड़की को एक शिकायती पत्र देकर बताया गया कि उनकी दुकान के सामने 26 फिट सार्वजनिक रास्ता है, जो आगे जाकर कुलदीप तोमर पुत्र सत्यपाल की संपत्ति से मिलता है। कुलदीप तोमर वर्तमान में भाजपा पार्षद पति है। आरोप है कि पार्षद पति ने जानबूझकर पीड़ित को परेशान करने की नीयत से दुकान के सामने अपना राजनीतिक पोल लगाया है। उस पोल से आने जाने वाले राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही भाजपा नेता अपनी हठधर्मी के चलते पीड़ित की दुकान के सामने अपने वाहन पार्क करता है और मना करने पर गालीगलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर होकर पीड़ित को परेशान व उत्पीड़न कर रहा है जिसको लेकर रुड़की गंगनहर कोतवाली व एसडीएम रुड़की को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।