
हरिद्वार- उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में किसानों ने विद्युत विभाग के एससी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। रुड़की सिविल लाइन स्थित बोट क्लब चौक के नजदीक विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में बैठकर उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा विद्युत विभाग खिलाफ नारेबाजी करी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोह ने कहा कि उत्तराखण्ड ऊर्जा प्रदेश होने के नाते सरकार से माँग करते हैं कि देश के अन्य प्रदेशों की भांति उतराखण्ड किसानों को भी सिंचाई हेतु बिजली दी जाये अन्यथा जल्द ही इस मुद्दे पर किसान सड़को पर उतरकर बड़े आन्दोलन को बाध्य होगे जिसकी जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग किसानों का लगातार शोषण कर रहा है।अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली के खराब बिल मीटर का पैसा किसानों से वसूला जा रहा है तथा किसानो के चोरी के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है। सभी समस्याओं के निदान के लिए यूनियन ने एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया गया है यदि जल्द ही समाधान नही हुआ तो किसान आने वाले दिनों में बडा आंदोलन करेंगे। वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने कहा कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन उन्हें सौंपा है। ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।