
संवाददाता – संदीप चौधरी
हरिद्वार – ग्रामीण के साथ मारपीट करने के जुर्म में बेलडा ग्राम प्रधान समेत दो अन्य के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज,जाँच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलडा के ग्राम प्रधान सचिन कुमार व ग्रामीण मोनू और फरमान के खिलाफ गांव के ही ग्रामीण के साथ मारपीट करने के जुर्म में बुधवार को कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल बेलडा निवासी ग्रामीण इरशाद ने कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया की एक जून को सुबह के समय वह अपने घर से रुड़की के लिए निकला था। गांव में ही कुछ लोग पहले से इकट्ठा थे और ग्राम प्रधान सचिन भी वहां मौजूद था और गांव में स्वच्छता को लेकर मीडिया के सामने अपना बयान दे रहे थे जिसके चलते उन्होंने भी कहा कि गांव में साफ सफाई का कार्य सही नहीं हो रहा है जिसके बाद इरशाद ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सचिन कुमार ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी साथ ही साथ गाँव के ही निवासी मोनू व फ़रमान ने भी ग्राम प्रधान के कहने पर उसके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान उसका एक दांत भी टूट गया और उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसके शोर मचाने पर और लोग इकट्ठे हो गए जिससे उसकी जान बच पाई है। वही इरशाद की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने आज गुरुवार को ग्राम प्रधान सचिन कुमार, मोनू और फरमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।