
हरिद्वार- रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। क्षत्रिय समाज के खिलाफ भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह द्वारा दिए गए बयान से समाज के लोग रोष में है। वहीं क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा महक सिंह के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सैंकड़ों लोग धरने पर बैठ गए और मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।उनका आरोप था कि महक सिंह ने क्षत्रिय समाज के खिलाफ बड़ी टिप्पणी की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। क्षत्रिय समाज को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश है जिसे समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। दरसअल भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले के बाद भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज के खिलाफ टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। जल्द ही महक सिंह के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में केस भी दर्ज हो सकता है फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर दिए बयान की जांच करने में जुटी है।