
हरिद्वार- रूड़की में रेलवे स्टेशन के पास पाडली गुज्जर तेलीवाला ग्राम में भारी बारिश के चलते सैकड़ों घरों में पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं मौके पर टीम के साथ पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण क़िया।
आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते रुड़की शहर में बाढ़ की स्थिति आ गई है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जिसके चलते सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं और लोगों के घरों में भी भारी पानी भर गया है।
वहीं रेलवे स्टेशन के पास पाडली गुज्जर व तेलीवाला ग्राम में कई दर्जन घरों में पानी भर गया है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह प्रशासन की टीम के साथ पहुँचे और मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति भी मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि तेलीवाला,शक्ति विहार समेत कई कॉलोनियों जलमग्न हो गई है और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी इस आपदा से पीड़ित हैं। लोगो के घरों में कई कई फ़ीट पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी पहुँचे है और आश्वासन दिया है कि पम्पिंग सेट लगाकर पानी निकाला जाएगा लेकिन उससे समाधान नही होगा। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि पाडली तेलीवाला क्षेत्र में पूरा गाँव जलमग्न है और हजारों परिवारों के घरों में खाना नही बना है। उन्होंने बताया कि यह प्रकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंच गया है और उन्होंने तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पम्पिंग सेट लगाने से अगर समस्या का समाधान नही होता है तो दूसरा समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग पीड़ित हैं उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।