July 20, 2025
IMG-20230720-WA0025

संवाददाता -संदीप चौधरी

हरिद्वार- रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ वही एक पक्ष की ओर से फायरिंग का आरोप भी लगाया गया है जिसके उपर फायरिंग का आरोप है वह हाल ही में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं हालांकि उन्होंने फायरिंग के आरोपों का खंडन करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह का कहना है कि इस मामले में वीडियो के आधार पर पथराव व फायरिंग करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में कामिल और गुलबहार पक्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। दो माह पहले भी दोनों पक्ष आमने सामने आए थे और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाही भी की थी वही बुधवार शाम एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला पथराव तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। वहीं कामिल पक्ष का कहना है कि गुलबहार पक्ष की ओर से फायरिंग की गई है। इस मामले में आजाद समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके गुलबहार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनपर लगातार हमले हो रहे हैं। दो महीने पहले भी हमला किया गया था और कल शाम एक बार फिर उनपर हमला किया गया जिसमें बमुश्किल उन्होंने अपनी जान बचाई। उनके पास भी पथराव व धारदार हथियार से लैस लोगों के वीडियो हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग करी है और अपनी जान माल का खतरा बताया हैं। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि दो पक्षों के बीच रंजिश के चलते झगड़े की सूचना मिली है। सोशल मीडिया पर घटना के संबंध में कुछ वीडियो के बारे में जानकारी मिली है।वीडियो के आधार पर पथराव व फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *