
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए बम बम भोले के नारे कांवड़ शिविर गुंजा बम बम भोले के नारे से
हरिद्वार – जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण द्वारा आयोजित कावड़ सेवा शिविर के शुभारंभ के अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कांवड़ शिविर हमारी पारंपरिक और धार्मिक महत्वपूर्णता को दर्शाता है जो हमारे जीवन का अभिन्न अंग है हम सब मिलकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं और उनकी कृपा और आशीर्वाद को प्राप्त करने का अवसर पाते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति ने कहना है कि शिव कावड़ सेवा एक आदर्श प्रयास है जिसमें हम भगवान शिव की भक्ति करते हुए पवित्र गंगाजल को श्रद्धा पूर्वक ले जाते और जो मन्नत मांगी जाती है वह पूर्ण होने के बाद भगवान शिव पर हरिद्वार से गंगा जल लेकर पूरे महादेव चढ़ाते हैं यह सावन का महीना एक पवित्र महीना है जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का कहना हैं कि इस प्रकार के सेवा शिविर हमें आपसे संबंध और सामरिक भावना का अनुभव कराता है हम सब एक दूसरे के सहयोग का आनंद लेते हैं और एक दूसरे को समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यों को हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर सभी ने जय भोले और ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाए कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, अशोक चौधरी, राजेन्द्र चौधरी,उपाध्यक्ष भीम सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, कोषाध्यक्ष नितिन गोयल,वाई पी सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, पवन तोमर ,मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर संजय त्यागी, ललित मोहन अग्रवाल, सूंदर लाल प्रजापति, बी एल अग्रवाल पार्षद विवेक चौधरी अनूप राणा आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।