
हरिद्वार – एक मोटरसाइकिल पर चार शिवभक्त सवार कोर कॉलेज के समीप चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोककर किया चालान तेज ध्वनि करने वाले सलेनसर भी उतरवाए बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल से हरिद्वार आ रहे हों, तो हो जाएं सावधान! होगी सख्त कार्यवाही।
ध्वनि प्रदूषण का भी रखा जाएगा ध्यान, तेज आवाज में डीजे बजाने के भी शासन के आदेश नहीं! आदेशों में कहा गया है कि डीजे की आवाज मध्यम होनी चाहिए, जिससे दूसरों को भी परेशानी ना हो।
हरिद्वार कांवड़ लेने आ रहे कांवडियों का हरिद्वार पुलिस स्वागत करती है, लेकिन बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों से काफी अधिक ध्वनि प्रदूषण होने को लेकर पर्यावरण मित्र समेत स्थानीय स्तर पर काफी अधिक रोष व्यक्त किया जाता है, इन सब कारणों से इस बार कांवड़ मेले में हरिद्वार आ रही बिना साइलेंसर मोटरसाइकिलों पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
जनपद हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर पुरकाजी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिलों को चेक किया गया, जिनमें से बिना साइलेंसर वाली 05 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया जबकि 07 का नगद चालान कर 7000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
आपको बता दें कि आज गौर कॉलेज के समीप चेक पोस्ट पर एसआई नरेंद्र राठी वे पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर चार युवक जोकि हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे उनको रोका गया और मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल तेज ध्वनि करने वाले होरन भी उतरवाए बहादराबाद चौकी पर ले जाकर गाड़ी का नियम अनुसार चालान किया गया और शिव भक्तों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और दो शिव भक्तों को मोटरसाइकिल पर भेजा गया अन्य 2 को अलग से गाड़ी में बैठा गया