
हरिद्वार – समारोह,1916 छात्र-छात्रों को बाँटी जाएगी उपाधियां आपको बता दें कि आज दिनांक 24 जुलाई दिन सोमवार को आईआईटी रूड़की के सीनेट हॉल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते गए आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वयन के सफल तीन वर्षों का जश्न मनाते हुए आईआईटी रूड़की 28 जुलाई को अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा जिसमें कुल 1916 छात्र- छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बी वी आर रेडी की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में 1916 छात्र- छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के सीईओ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दतात्री सलागमे मौजूद रहेंगे जिसको लेकर छात्र छात्राओं में भी खासा उत्साह है।