
हरिद्वार- रुड़की के सिविल लाइन स्थित गांधी वाटिका में महात्मा गांधी जी की मूर्ति के पास महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में 2 घंटे का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह कार्य किया गया है जिसके चलते कांग्रेसियों में खासा रोष है। जिसके चलते राहुल गांधी के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के आह्वान पर 2 घंटे का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी राहुल गांधी के समर्थन में आए हैं और हमारी मांग है कि देश में बिना भेदभाव के निष्पक्ष कानून व्यवस्था हो। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय को लेकर आज मौन धारण कार्यक्रम किया गया था। उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार आंदोलन करते रहेंगे।