
हरिद्वार- रुड़की के तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया और जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश के कारण जहां एक तरफ रुड़की शहर में भारी जलभराव से लोगों का भारी नुकसान हुआ है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसानों की फसलें तबाह हो गई है जिससे किसानो को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसानों ने रुड़की तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि किसान की हालत इस समय बद से बदतर है। किसानों की फसलें भारी बारिश के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। किसानों के इस समय खाने के लाले पड़ गए हैं वही सरकार किसानों को दो-दो हजार रुपये देकर किसानों की हितेषी बन रही है। उन्होंने कहा कि किसानो के पशुओं का चारा नष्ट हो गया है। किसानों की गन्ने की फसल बर्बाद हो गयी है और किसानों की सुनने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि आज से उनका तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है जो लगातार चलता रहेगा। आने वाले समय में अगर जरूरत पड़ी तो किसान एक बड़ा आंदोलन करेंगे और किसान चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि नेताओं के द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र के फर्जी दौरे किए जा रहे हैं लेकिन इन दौरों से किसानों का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी यहाँ सुनने को तैयार नही है। अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गया है।