
हरिद्वार – रुड़की क्षेत्र के रहमतपुर नौगजा पीर के सामने अवैध निर्माण जोरों पर विकास प्राधिकरण अधिकारियों के ऊपर लगे मिलीभगत के आरोप रुड़की क्षेत्र के रहमतपुर गांव के नौ गजा पीर के सामने अवैध तरीके से काटे गई एक कॉलोनी जिस पर किसानों का आरोप है कि एचआर डी के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होती कहीं ना कहीं एचआरडी के अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कॉलोनी काटी गई है हालांकि जहां एक और सरकार द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण होता है तो उस पर तुरंत संज्ञान ले और कार्रवाई करें लेकिन रहमतपुर से होते हुए एक बरसाती नाला कोर कॉलेज की रत मओ नदी तक जा रहा है जिसके ऊपर भू माफियाओं द्वारा कॉलोनी काटकर अपना कब्जा कर नाले को पूरी तरह बंद कर दिया गया वही बरसात होने के चलते हुए किसानों को अपनी फसलों का डर सता रहा है क्योंकि इस नाले में पिरान कलियर महमूदपुर वह रहमतपुर का पानी आता है लेकिन भू माफियाओं ने इस नाले पर अवैध निर्माण कर लिया है आपको बता दें कि चकबंदी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन अभी उनके अभिलेखों में नहीं तो 5 सी है और ना ही इस पर किसी तरह का कोई निर्माण कर सकता क्योंकि इस जमीन का किसी भी तरह का कोई नक्शा पास नहीं है इसलिए यह जो निर्माण हो रहा है पूरी तरह तरीके से अवैध किया जा रहा है जिस पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी आखिरकार जहां एक और रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही का ढिंढोरा पीटा जाता है वह विभाग क्यों कुंभकरण की नींद सो रहा है यह एक बड़ा सवाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर खड़ा होता है