
हरिद्वार- रुड़की और आसपास के क्षेत्र में चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में पानी ही पानी नज़र आ रहा है। लगातार बारिश होने से नाले नदी उफान पर है तो गली मोहल्लों और सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। रुड़की क्षेत्र के सोलानी नदी और रतमऊ नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं। रतमऊ नदी का जल स्तर बढ़ने से रुड़की के कोर कॉलिज के पास बनी कालोनी में पानी भर गया और बारिश का पानी भरने से वहां रह रहे लोग और छात्र छात्राए फंस गए। जिसके बाद छात्राओं ने फ़ोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ आपदा की टीम मौके पर पहुँची और लोगों को और छात्राओं को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह लगातार क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं जहाँ जहाँ जलभराव की समस्या है तहसील और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचकर लोगों की हर सम्भव मदद कर रही हैं।