
हरिद्वार -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के खानपुर और लक्सर में बाढ़ से प्रभावित पांच गांवों का दौरा कर लक्सर के मेन बाजार में हुए जलभराव से हुए नुकसान का जायजा भी लिया उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को उनकी जरूरत का हर सामान मुहैया कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं।-बुधवार शाम सोलानी नदी का तटबंध टूटने से पूरा लक्सर क्षेत्र दो दिन से बाढ़ की चपेट में है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हाल जानने लक्सर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले एनडीआरएफ की राफ्टिंग बोट से खानपुर विधानसभा के मदारपुर, हस्तमौली, शाहपुर, आलमपुरा व प्रहलादपुर का दौरा कर रास्तों के ऊपर व फसलों में भरे बाढ़ के पानी को देखा इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से बात कर बाढ़ से हुए उनके नुकसान की जानकारी ली मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि संकट की घड़ी में सरकार हर संभव मदद के लिए 24 घंटे उनके साथ खड़ी है ।और और संभव मदद की जाएगी वह बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लिए खाद्य सामग्री भी भेजी गई है जिसका सेंटर लक्सर इंटर कालेज बनाया गया है