
हरिद्वार – सब इंस्पेक्टर नरेंद्र राठी एवं पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचित किया लाइन को बंद कराया गया अगर तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पास में ही एक कांवरियों का जत्था सो रहा था।आपको बता दें कि आज दिनांक 6 जुलाई दिन गुरुवार को रुड़की-हरिद्वार हाईवे कोर कॉलेज के पास अचानक विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही इस दौरान तार की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल इस समय हाईवे पर कांवड़ मेले के चलते शिवभक्तों की भारी भीड़ भी चल रही है और इसके चलते जगह-जगह पुलिस बल भी मौजूद है। कोर कॉलेज के पास पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर नरेंद्र राठी ने तुरंत आला अधिकारियों समेत विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और विद्युत लाइन को बंद करवाया। गनीमत यह रही कि इस दौरान विद्युत लाइन के आसपास कोई शिवभक्त कांवड़िया या अन्य व्यक्ति नहीं आया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। समय पर कांवड़ मेले को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी कमजोर तारों को बदल देना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में शिव भक्तों की संख्या और बढ़ने वाली है इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी जहां पर कमजोर तार हैं उनको बदलकर नेता डाल देनी चाहिए ताकि दोबारा से तार ना टूटे और विद्युत विभाग के अधिकारियों को हर पुलिस चेक पोस्ट पर एक लाइनमैन को तैनात करना चाहिए ताकि अगर इस तरह का कोई मामला आता है तो तत्काल प्रभाव से लाइन को बंद कराते हुए समय समय रहते हुए तार की मरम्मत करा सकें