
हरिद्वार – अभी कुछ माह पहले रुड़की के रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नीचे पाडली तेलीवाला गांव को जाने वाले मार्ग के लिए अंडरपास का निर्माण सांसद निधि के माध्यम से कराया गया था हालांकि अंडरपास बनने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली थी और कई गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग पर अंडरपास बनने से घंटों रेलवे फाटक पर खड़े होने से ग्रामीणों को छुटकारा मिला था। हाल ही में हुई बारिश के बाद अंडर पास की सड़क तालाब में तब्दील हो गई और पानी भर जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है अंडरपास के मार्ग पर पानी भरने से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उनके संज्ञान में भी आया है के रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास में पानी भर गया है जिसका जल्द ही समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दर्जनों गांव के लोग अंडरपास ना होने के कारण परेशान थे इसलिए अंडरपास का निर्माण कराया गया था लेकिन बरसात के दिनों में होने वाली इस परेशानी का भी समाधान कराया जाएगा। वही अंडरपास में लाइट ना होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी के सवाल पर सांसद निशंक ने कहा कि जो भी परेशानी क्षेत्रवासियों को होगी उसका समाधान कराया जाएगा।