
हरिद्वार- पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रतमऊ नदी पूरे उफान पर पहुंच गई जिसके बाद आसपास के लगभग दर्जन भर गाँवो में पानी भर गया साथ ही साथ किसानों की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई। नदी किनारे हरिद्वार हाईवे से पिरान कलियर जाने वाले रास्ते पर कई कई फुट पानी भर गया वही स्थानीय लोगो ने नदी किनारे किये जा रहे अवैध निर्माणों को पानी भरने का जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं पर रोक न लगाने का आरोप भी लगाया साथ ही साथ अलर्ट के बावजूद भी व्यवस्थाएं सही न करने का भी आरोप लगाया। वहीं पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान भी मौके पर पहुँचे और आपदाग्रस्त गांवों का निरीक्षण भी किया साथ ही साथ नालो का पूरी तरह से निर्माण ना होना जलभराव की मुख्य समस्या बताया। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने इस दौरान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विकास सड़कों पर तालाब के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस दौरान भारी बारिश से नुकसान हुए परिवारों से भी मिलेंगे और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।