
हरिद्वार- रुड़की के बीएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षक अनिल शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएसएम शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व शिक्षिकाएं गंगनहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक प्रधानाचार्य के साथ हुई अभद्रता से नाराज हैं।
आपको बता दें कि दो दिन पहले बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण सिंह की ओर से दी गई तहरीर में कॉलेज के शिक्षक डॉ अनिल शर्मा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया था वही उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी। शनिवार को बीएसएम शिक्षण संस्थान की सभी संस्थाओं इंटर कॉलेज,डिग्री कॉलेज और लॉ कॉलेज के शिक्षक- शिक्षिकाएं गंगनहर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी बीएल भारती से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं कोतवाल ने मामले में जांच कर निष्पक्ष कारवाई की बात कही है। इस दौरान मीडिया से वार्ता के दौरान कॉलेज के शिक्षक अजय कौशिक ने कहा कि डॉ अनिल शर्मा ने शिक्षकों से अभद्रता की और उसके बाद पहले आकर तहरीर भी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि कोतवाल की ओर से उचित कारवाई का आश्वासन मिला है। वही शिक्षक विकास कुमार ने कहा कि प्रधानाचार्य के साथ हुई अभद्रता से बीएसएम शिक्षण संस्थान के शिक्षक व समस्त स्टाफ में नाराजगी है और अपनी पीड़ा को लेकर कोतवाली पहुंचे हैं।