
हरिद्वार- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग व एफडीए विजिलेंस की टीम भी सक्रिय हो गई है। इसी के चलते रुड़की में भी खाद्य सुरक्षा विभाग व एफडीए विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर में डेरी दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान मौके से खाद्य पदार्थो के सैम्पल जांच मौके पर मोबाइल वेन द्वारा लिए गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के डिप्टी कमिश्नर गणेश चंद्र कंडवाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है। वही रुड़की क्षेत्र में सूचना के आधार पर कार्यवाही की जा रही जिसमें एक सॉस बनाने वाली फैक्ट्री भी शामिल थी लेकिन फैक्ट्री बन्द होने के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों शिवभक्त पहुँच रहे हैं और उनके लिए भोजन की गुणवत्ता सही होनी चहिए साथ ही यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी शिवभक्तों को अनहाईजनिक भोजन देता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में 30 से अधिक सैम्पल अब तक लिए गए है और कांवड़ यात्रा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ ही यह अभियान कांवड़ यात्रा तक जारी रहेगा।