
हरिद्वार – रुड़की कोर कॉलेज के पास एक कावडे कि अचानक तबीयत बिगड़ गई जिस दौरान कावड़िया काफी परेशान होने लगा वहां पर मौजूद अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी तुरंत कांवरिया के पास पहुंचा और कावड़िया की हालत बहुत ज्यादा नाजुक स्थिति में थी तभी अपर उप निरीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की सहायता से कावड़िया को पास के अर्श हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा छाती में दर्द होना ओर तेज बुखार होना बताया गया कावड़िया के होश में आने के बाद उसके घर पर पुलिस द्वारा सूचना दी गई उसके भाई प्रवीण कुमार रुड़की कोर कॉलेज पहुंचे और अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी से संपर्क किया अपने भाई की जानकारी दी तो पुलिस द्वारा बताया गया है कि सुनील कुमार जोकि हार्ट बीट बढ़ने से और तेज बुखार आने से काफी परेशान था वह अब ठीक है और हॉस्पिटल में एडमिट है कावड़िया के परिजनों ने
उत्तराखंड पुलिस की इस सहायता से भावुक होकर सुनील कुमार के परिजन भावुक हो गए एवं उत्तराखंड पुलिस को अपना भगवान होने की संज्ञा देने लगे ।जिसकी सुनील कुमार के परिजनों व अन्य कावड़ियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा व सराहना की गई है।