July 20, 2025
IMG-20230823-WA0028

हरिद्वार- रुड़की ब्लॉक की ग्राम पंचायत किशनपुर जमालपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तहसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव 2022 में उनकी पत्नी प्रवीन बानो ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई थी। वहीं उन्होंने बताया कि भारी मतों सेक्चुनाव हारे वाजिद पुत्र मुस्तफा द्वारा प्रवीन बानो के निर्वाचन के बाद से ही लगातार ग्राम प्रधान को परेशान करने की नीयत से शिकायतों का दौर शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि वाजिद पुत्र मुस्तफा ने उनकी पत्नी के शैक्षिक प्रमाणपत्र को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायत करी थी और शैक्षिक प्रमाण पत्र को फर्जी कर दिया था लेकिन अब सभी जांच पूरी होने के बाद यह प्रमाणित किया गया कि सभी दस्तावेज सही है। उन्होंने कहा कि मात्र साजिश के तहत चुनाव हारने को लेकर इन लोगों के द्वारा एक महिला जनप्रतिनिधि को परेशान करने का काम इन लोगों के द्वारा किया गया है जिसको लेकर वह पुलिस को तहरीर देंगे और साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण से गांव में क्षेत्र में उनकी छवि धूमिल करने का कार्य भी किया गया है उसको लेकर वह मानहानि का भी दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षिक प्रमाण पत्र के अलावा भी उक्त लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान की शिकायत व फर्जी अफवाहें फैलाकर महिला उत्पीड़न, मानसिक उत्पीड़न व चुनी हुई महिला प्रतिनिधि का हैरेसमेन्ट किया गया है अब इस सम्बन्ध में वह विपक्षी शिकायतकर्ताओ व इनके साथ मिलीभगत करने वाले अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *