January 27, 2026
images (3)

हरिद्वार – जब से धर्म नगरी हरिद्वार की कमान एसएसपी अजय सिंह ने संभाली है तब से एसएसपी हरिद्वार अपनी कार्यवाही  को लेकर अक्सर अखबारों की हैडलाइन बने रहते है चाहे वो लूट जैसी घटनाओं का खुलासा हो या फिर गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो अक्सर अपराधियों के बीच होने वाली कार्रवाई को लेकर जनता की वहावही लूटे रहते है। हालही में एसएसपी अजय सिंह ने चौकी इंचार्ज समेत चार सिपाही को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी की इस कार्यवाही से जनता के बीच तो अच्छा संदेश जा रहा है लेकिन कुछ पीड़ित लोग अभी भी थाने चौकियों के चक्कर काट रहे है। ऐसा ही एक मामला सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी का जहां दो टप्पेबाजों ने ए किराने की दुकान से (40,000) चालीस हजार रूपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच कर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन महीनों के बाद भी पुलिस के हाथ इस मामले खाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पुलिस कोई कार्यवाही करती है या नही या फिर पीड़ित लगातार थाने के चक्कर कटता रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *