
हरिद्वार – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर गैस के दाम कम कर दिए हैं गैस के दाम कम करने पर हरिद्वार में विपक्षियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा की रक्षाबंधन के अवसर पर यह देश की महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है।मोदी सरकार के इस फैसले से अब उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर 400 रुपए सस्ते मिलेंग और जबकी बाकी उपभोक्ताओं को 200 रुपए कम कीमत पर गैस सिलेंडर मिलेगा।
समाज सेवी विशाल गर्ग ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। देश में अब तक 9.5 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मोदी सरकार दे चुकी है।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्शन हैं यानि लगभग 33 करोड़ कनेक्शन हैं।