
रुड़की – आपको बता दें कि रुड़की क्षेत्र में जो फसलें आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई है उनको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के द्वारा सभी तहसीलदार एवं आपात तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि लेखपालों को गांव- गांव जाकर फसलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दे
आपको बता दें कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्रों में जाकर आपदा में नष्ट हुई धान गन्ना आदि फसलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बहुत जल्द शासन को सौंपेंगे क्योंकि किसानों के द्वारा लगातार तहसील प्रशासन में करीब 15 दिन से एक धरना भी दिया जा रहा है जिस पर किसानों का सीधा सा आरोप है कि जो सरकार द्वारा फसलों का मुआवजा तय किया गया है वह काफी नही है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकट का एक गुट लगातार तहसील प्रशासन में धरने पर बैठा है वही तहसीलदार दयानंद का कहना है कि शासन द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त फसलों का जो मुआवजा निकाला है 2000 रुपये पर बीघा के हिसाब से निकाला है सभी तहसील के लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि 15 दिन में आपदा में क्षतिग्रस्त फसलों की रिपोर्ट दें उसके बाद यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और बहुत जल्द किसानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।