
हरिद्वार – रूड़की के इकबालपुर क्षेत्र के खाताखेड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद आदिल फरीदी के द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि आने वाली 6 अगस्त को उनके कैंप कार्यालय पर देहरादून से महंत इंद्रेश अस्पताल की 25 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक विशाल निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय क्षेत्र में आई फ्लू की बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसकी चपेट में छोटे बच्चे,युवा व बुजुर्ग सभी आ रहे हैं जिसके चलते उनके अनुरोध पर देहरादून से महंत इंद्रेश अस्पताल की टीम के द्वारा 6 अगस्त को उनके कैंप कार्यालय पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम आएगी और सभी क्षेत्रवासियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं। साथ ही साथ उन्होंने महंत इंद्रेश अस्पताल टीम का भी आभार व्यक्त किया है।