July 20, 2025
IMG-20230821-WA0020

स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने रुड़की में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि हरिद्वार से रुड़की पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासन की टीम के साथ रुड़की क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना डॉक्टरों के अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। वहीं टीम की भनक लगते ही रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ अस्पताल स्वामी अपने-अपने अस्पताल बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गए। इस दौरान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे एसीएमओ हरिद्वार डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चल रहे हैं जिनको लेकर आज क्षेत्र में ऐसे अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत उप कारागार के सामने नवजीवन हॉस्पिटल व आजादनगर चौक के पास मेडविन अस्पताल पर टीम पहुंची। वहीं दोनो ही अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे साथ ही अस्पताल पर मौजूद कर्मचारी रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में जिन डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे हैं वह डॉक्टर भी मौजूद नहीं मिले जिसको लेकर नवजीवन हॉस्पिटल और मेडविन हॉस्पिटल को मौके पर ही टीम ने सील कर दिया। अस्पताल के अंदर जो मरीज थे सभी मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल एवं सुरक्षित अस्पतालों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *