
हरिद्वार – रुड़की रामपुर रोड के हालात खस्ताहाल स्थानीय निवासी भारी संख्या पर बैठे धरने पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी अगर जल्द रोड नहीं बनी तो सभी स्थानीय निवासी जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर बैठेंगे धरने पर रुड़की के रामपुर चुंगी पर स्थानीय निवासियों ने सड़कों पर गहरे गड्ढों को लेकर हो रही समस्या के चलते एक दिवसीय धरना देकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस दौरान लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा और सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर ही टेंट लगाकर अपना धरना प्रदर्शन दिया गया और आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक समुदाय की उपेक्षा कर यहाँ कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। लोगों का आरोप था कि कुछ समय पहले भारी बारिश होने के कारण इस क्षेत्र में 5 से 6 फुट तक पानी भरा हुआ था लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ा। साथ ही साथ सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही इस बड़ी समस्या का समाधान नही किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।