
हरिद्वार – रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र की गणेशपुर गणेशपुर चौक के आसपास गुरु राजा साई जी के नाम से एक जंतर मंतर की दुकान चल रही है जिसमें जिसमें देहात क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीण एवं महिलाओं को झांसे देकर मोटी रकम एट रहे हैं जैसे की प्यार में धोखा घर में क्लास आर्थिक तंगी से परेशान आदि चीजों का यह लोग गारंटी से इलाज करते हैं आपको बता दे की रुड़की शहर में पुलिस से नजरे बचाते हुए जंतर मंतर की एक दुकान चल रही है जो की रुड़की के गणेशपुर गणेश मूर्ति के आसपास चल रही है वही जब हमने जंतर मंतर की दुकान के मालिक से जानना चाहा तो उसका कहना है ,कि यह दुकान पिछले काफी वर्षों से चल रही है और हम गारंटी सुधा इलाज करते हैं चाहे वह आर्थिक तंगी हो ग्रह कलेश प्यार में धोखा आदि चीजों का गारंटी के साथ इलाज किया जाता है इलाज के दौरान पीड़ित लोगों से मोटा पैसा एड लिया जाता है आखिरकार ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन कब कार्रवाई करेगा यह देखने वाली बात है वही गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है बहुत जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोग जो सीधे-साधे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।