
हरिद्वार – रूड़की के एफसीआई गोदाम में शांतरशाह गांव के राशन डीलर ने स्थानीय लोगों और भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे सरकारी राशन गोदाम पर अधिकारी पर लगाए भृष्टाचार का आरोप किया घेराव कर जमकर नारेबाजी की राशन डीलर ने । एक महिला अधिकारी पर कमीशन और अभद्रता का आरोप लगाया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि राशन डीलरों को दिए जाने वाला राशन उन्हे नही दिया गया जबकि उनके नाम से रजिस्टर में एंट्री कर दी गई। रुड़की एफसीआई गोदाम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अजय प्रताप सैनी के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं ने सह विपणन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजय प्रताप सैनी ने कहा कि उक्त अधिकारी द्वारा कई राशन डीलरों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई है। वहीं आरोप लगाया कि राशन में कमीशन भी मांगा गया है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि उक्त महिला अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों पर आने वाली दाल को भी बाजार में बेच दिया गया है जिसकी तहरीर उनके द्वारा कोतवाली में दी जाएगी। वहीं इस संबध में महिला अधिकारी रूबीना का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं राशन डीलर प्लास्टिक के कट्टो में आ रहे राशन को नही लेना चाहते थे इसलिए आरोप लगाए गए हैं।