
हरिद्वार- रुड़की के बेलडा ग्राम प्रधान सचिन कुमार एव मेहवड खुर्द जिला पंचायत सीट से उनकी रिश्तेदार जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी समेत लगभग दस लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सचिन और उनकी साली सपना चौधरी पर पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कर नामांकन पत्र में तथ्य छुपाकर अधिकारियों को भ्रमित करने का गंभीर आरोप लगा है। रुड़की निवासी अधिवक्ता संजीव वर्मा ने अपने कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि सपना चौधरी ने अपने नामांकन में बेलड़ा गांव के दस्तावेज लगाए थे जिसमें जो राशन कार्ड लगा है वह आज तक भी ऑनलाइन दर्ज नहीं है। कुछ प्रमाण पत्र आनन-फानन में फर्जी तरीके से तैयार किए गए जिसमें कुछ कर्मचारी भी शामिल रहे हैं। फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र लगाया गया। एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि सचिन कुमार ने भी तथ्यों को छिपाकर झूठे शपथपत्र देकर अधिकारियों को गुमराह किया था सचिन ने चुनाव जीतने के बाद कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को गुमराह करते हुए गबन किया जिसकी जांच 4अप्रैल 2022 को पूरी हुई इस जांच में मस्टरौल में मजदूरों की संख्या अधिक दर्शाई गई थी जिसके चलते ग्राम प्रधान को 25844 की धनराशि सरकारी कोष में जमा करानी पड़ी थी जबकि उन पर लगा एक- एक हजार रुपए का जुर्माना आज तक भी जमा नहीं कराया गया है।संजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया की सचिन कुमार ने अपना और अपनी साली का नामांकन फर्जी तरीके से कराया था जिसकी उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए साथ ही जनता के सामने भी सच आ सके। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा है जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे।