
हरिद्वार – रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और एक ई रिक्शा भी बरामद की गयी है।आपको बता दें कि पुलिस को काफी लंबे समय से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं की सूचना मिली थी। वही पकड़े गए आरोपी यूपी मुजफरनगर के रहने वाले हैं।एसपी देहात स्वप्नकिशोरे सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपियो के गैंग की तलाश भी जा रही है। साथ ही दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। वही आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है फिलहाल अभी सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस टीम में शामिल पुलिस प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव सिंह शर्मा निरीक्षक नितिन बिष्ट हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी विपिन अनिल शर्मा अनिल चौहान आदि शामिल रहे