
हरिद्वार- रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बेलड़ी गांव के पास एक युवक का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की माँग करी है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं और अभी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। साथ ही सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगा।