July 20, 2025
IMG_20230911_201820

हरिद्वार – अब यह बात कहनी गलत होगी कि धर्म नगरी हरिद्वार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ है, बल्कि अब तो यह कहना गलत नहीं होगा कि संतों की नगरी हरिद्वार में अब बदमाशों का आतंक छा गया है क्योंकि सुबह हरिद्वार में गंगा आरती होने से पहले ही हर की पौड़ी के समीप हाथी पुल गोलियों से गूंज उठता। लेकिन पुलिस ने सुबह को हुई हत्या का खुलासा शाम से पहले ही कर दिया था इसके बाद हरिद्वार पुलिस वाहवाही लूटने में लग गई थी। लेकिन इसी बीच हरिद्वार में बदमाशों ने एक को हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद पुलिस के हाथ पाव खुले हुए।

कैसे वाहवाही बटोरी जाती है हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ये समझाए.

IMG 20230911 WA0104

दरअसल हरिद्वार पुलिस का एक Trend चल रहा है जब कोई घटना घट जाती है पुलिस उसे घटना में मुकदमा कई दिन बीत जाने के बाद लिखती है या फिर यू कहे की जब पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाती है तब मुकदमा लिखा जाता है उसके बाद पुलिस के द्वारा 48 घंटा जैसा नाम देकर घटना का खुलासा किया जाता है। इतना ही नहीं जिस प्रेस नोट में पहले मात्र मीडिया के लिए सूचना प्रकाशित की जाती थी अब उसे प्रेस नोट में पुलिस की जमकर वाहवाई की जाती है यहां यह बात कहना गलत नहीं होगा कि अब पुलिस अपनी कामयाबी की खबर स्वम ही लिख लेती है। घटना का खुलासा होते ही पुलिस का सारा ध्यान प्रेस नोट में वाहवाही बटोरी जाती है। पुलिस का यह प्रेस नोट कुछ कथित पत्रकारों के द्वारा अपने न्यूज़ पोर्टल में इस स्थिति में छाप दिया जाता है जिस स्थिति में पुलिस प्रेस नोट जारी  करती है।

क हत्या का खुलासा पुलिस लिए हत्या का दूसरा मामला तैयार।

IMG 20230914 WA0020

हरिद्वार पुलिस ने सुबह हुई हत्या का खुलासा चंद्र घंटे में कर दिया था लेकिन खुलासे से चंद घंटों के बाद ही बदमाशों ने दूसरी हत्या को अंजाम दे दिया। ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाने से सामने आया है जहां एक करीब 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की गाला रेत कर हत्या कर दी गई। पूरा मामला कनखल थाना क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी निवासी अशोक चड्ढा जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। उन्होंने कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में फार्म हाउस बनाया हुआ था। शाम को  उनका नौकर फार्म हाउस पहुंचा तो बाथरूम में अशोक चड्ढा का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हरिद्वार में हुई हत्या के आरोपी को चंद घंटों में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *