
कैसे वाहवाही बटोरी जाती है हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ये समझाए.
एक हत्या का खुलासा पुलिस लिए हत्या का दूसरा मामला तैयार।
हरिद्वार पुलिस ने सुबह हुई हत्या का खुलासा चंद्र घंटे में कर दिया था लेकिन खुलासे से चंद घंटों के बाद ही बदमाशों ने दूसरी हत्या को अंजाम दे दिया। ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाने से सामने आया है जहां एक करीब 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की गाला रेत कर हत्या कर दी गई। पूरा मामला कनखल थाना क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी निवासी अशोक चड्ढा जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। उन्होंने कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में फार्म हाउस बनाया हुआ था। शाम को उनका नौकर फार्म हाउस पहुंचा तो बाथरूम में अशोक चड्ढा का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हरिद्वार में हुई हत्या के आरोपी को चंद घंटों में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार।