
हरिद्वार -संतो की नगरी में अब पुलिस का डर बदमाशों के बीच से खत्म हो गया है क्योंकि एक बाद एक हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। दो हत्याओं के बाद अब ताजा मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली है जहां मजदूर का सर कुचल की गई है।
धर्म नगरी हरिद्वार में बदमाशों का आतंक, बीते 24 घंटे में एक के बाद एक तीन हत्याएं।सोमवार की सुबह गंगा आरती से पहले हर की पौड़ी के हाथी पुल पर गोली मर कर हत्या रात को हरिद्वार शहर के सोने से पहले दूसरी ओर सुबह हरिद्वार वासियों के उठाने से पहले तीसरी हत्या।एक हत्या का खुलासा कर पुलिस लूट रही थी वाहवाही , दूसरी हत्या से पुलिस बौखलाई , तीसरी हत्या ने फुलाए पुलिस के हाथ पांव।ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर चौक का है जहां करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की सर कुचल कर की हत्या ।इस मामले पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है मृतक की पहचान मजदूर जयदेव के रूप में हुई है ।