July 20, 2025
IMG-20230915-WA0043

हरिद्वार- रोटरी क्लब की ओर से दिसंबर माह में नगर में कृत्रिम अंग लगाए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था की ओर से आवेदन मांगे गए हैं जिसके आधार पर उनके अंगों को तैयार कर शिविर में उन्हे लगाए जाएंगे।सिविल लाइंस में आयोजित पत्रकार वार्ता में रोटेरियन सचिन गुप्ता ने बताया कि दिसंबर में रूड़की में एक कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के लिए चिकित्सकों की टीम जयपुर से आएगी और सभी मरीजों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृत्रिम अंग लगाने के बाद चिकित्सकों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को छुड़वाने की व्यवस्था भी रोटरी क्लब करेगा। शिविर में लाभ लेने के लिए लोग कृत्रिम अंग लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और जो लोग बाहर से कृत्रिम अंग लगवाने के लिए आएंगे। उनका खर्च भी रोटरी क्लब वहन करेगा। रोटरी क्लब जरूरतमंदों की सेवा के लिए पिछले कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रहा है और क्लब अब अंग प्रत्यारोपण की एक नई पहल करने जा रहा है। इस शिविर का आयोजन दिसंबर माह में होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी से ही शुरू कर दी गई है। जब भी 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे तो इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *