
हरिद्वार – देहरादून से विजिलेंस की टीम पहुंची उपखंड अधिकारी के कार्यालय रुड़की विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ को साथ लेकर पिरान कलियर क्षेत्र में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के यहां ताबड़तोड़ कई गई करवाई 11 उपभोक्ताओ को बिजली चोरी करते पकड़ा मौके पर टीम के द्वारा सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी
आपको बता दे की आज देहरादून से विजिलेंस की टीम रूड़की पहुंची जहाँ उपखंड अधिकारी कार्यालय रुड़की के अधिकारियों को साथ लेकर पिरान कलियर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके पर पकड़े गए यह सभी लोग लाइन पर कटिया डालकर चोरी कर रहे थे जिनके तार विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने अपने कब्जे में ले लिए विजिलेंस सहायक अभियंता विकास कुमार का कहना है कि काफी लंबे समय से पिरान कलियर क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी इसी के चलते विजिलेंस की टीम रुड़की पहुंचे जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई जगह पर छापेमारी कार्रवाई की गई और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा किसी को भी चोरी करने नहीं दिया जाएगा