
हरिद्वार – उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 अभियान चला कर उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त करने का दावा किया है लेकिन हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद ,ब्रह्मपुरी रावली महदूद में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि पुलिस के द्वारा समय-समय पर नशा माफिया के ऊपर कार्यवाही भी की जाती है बावजूद इसके सिडकुल क्षेत्र में नशा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
इन नशा बेचने वालों में सबसे अधिक संख्या अवैध रूप से खुले मेडिकलों पर बैठे युवकों की है जो अन्य प्रदेशों से आकर हरिद्वार में 10 वी 12 वी पास कर के मेडिकल खोल कर नशे का काम रहे है। इन लोगों को पकड़ना पुलिस के लिए भी एक चेतावनी है क्योंकि इनका जो पूरा नेटवर्क है वह फोन कॉल के माध्यम से चलता है। स्वास्थ्य विभाग या ड्रग्स विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन मेडिकलो का निरीक्षण किया जाता है तो तब इन मेडिकलो पर नाम मात्र की खामियां पाई जाती है। लेकिन कुछ मेडीकलो पर नशा बेचने का गोरख धंधा किया जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला सिडकुल थाना क्षेत्र की सड़को पर देखने को मिला जहां एक बाइक सवार युवक ने दूसरे युवक को 2 इंजेक्शन दिए मौके पर मौजूद टाइम पर इन इंजेक्शन की जानकारी जुटाई तो पता चला की इन इंजेक्शनों का सेवन शरीर अधिक दर्द होने पर किया जाता है लेकिन अगर इस का सेवन अधिक मात्रा में किया जाए तो वह नशे का काम करता है। इस दौरान जब मौके से ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूचना देने का प्रयास किया तो अनिता भारती ने फोन कॉल का कोई जवाब नही दिया।अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 पूरी हो पाएगी या नही।