
हरिद्वार – नगर कोतवाली अंतगर्त सप्तऋषि क्षेत्र में गुजरात के युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना एक दिन पूर्व सोमवार की बताई जा रही है। बता दे की ग्रुप लीडर का कार्य करने वाला एक युवक गुजरात से अपने साथियों सहित हरिद्वार घूमने आया था, जहा सोमवार सुबह आठ बजे वह होटल के अपने कमरे में चला गया। बताते चले कि घटना की जानकारी उस समय पता चली जब काफी देर तक युवक अपने कमरे से बाहर नही निकला। जिसके बाद होटल स्टाफ व मृतक युवक के साथ आए लोगो द्वारा कमरे का दरवाजा तोडा तो मृतक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लकेर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के परिजनों को सूचना दी, बताया जा रहा है कि मृतक युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है नाही युवक के परिजनों ने पुलिस से किसी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है।