
हरिद्वार – उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए एक मुहिम चलाई हुई । मुख्यमंत्री की इस मुहिम को सफल बनाने धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार युवा पीढ़ी नशे के आदि होते जा रहे है, संबंधित विभागों के द्वारा नुक्कड़ नाटको के हरिद्वार के लोगो जागरूक किया जाता है।
कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मैगजीनो के मेन कवर पर स्थान पाने वाले अमन सिखोला लगातर कामयाबी के शिखर को चूम रहे है व फिलहाल कई नामी ब्रांड के ब्रांडमबेस्डर भी है। व काफी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहे है इसी बीच। अमन से वार्ता के दौरान पाता चला की। व एक OTT फिल्म नो ड्रग्स में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे अमन ने कहा इस प्रकार की फिल्म से कही न कही युवाओं की नकारात्मकता दूर होगी व वह एक सकारात्मक सोच के साथ नशे से दूर रहेंगे आपकों बता दे नो ड्रग्स फिल्म की शुटिंग जल्दी ही उत्तराखंड व अन्य स्थानों पर शुरु होने वाली है जिसमे कई उम्दा कलाकर भी शमिल है।