
रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने रुड़की क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन डीएस रावत के नेतृत्व में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर आम जान की मेहनत की कमाई को नहीं चढ़ने देगे भूमाफियाओं की भेंट
आमजन की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे भूमाफियाओं की एचआरडीए ने तोड़ी कमर,भगवानपुर क्षेत्र मे अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर किया ध्वस्तीकरण
हरिद्वार- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र मे अवैध कॉलोनियों व बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहाँ एक तरफ शहरी क्षेत्र में लगातार कार्रवाई हो रही है वहीं अब एचआरडीए के द्वारा देहात क्षेत्र में भी हाईवे के नजदीक भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से काटी जाने वाली कॉलोनोयों पर कार्रवाई की है। आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशानुसार ए ई डीएस रावत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ भगवानपुर व रायपुर क्षेत्र में हाईवे के किनारे अवैध कॉलिनोयों के खिलाफ एचआरडीए ने पीला पंजा चलाकर अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करी। एचआरडीए के ए.ई डीएस रावत ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी की रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में बहुत सी अनाधिकृत कॉलोनीयों का निर्माण किया गया है जिन पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई अभियान चलाया गया है। आज तीसरे चरण में भगवानपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया है और जब तक ऐसे भूमाफिया लोग नही सुधरेंगे तब तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील करी कि अपनी जमापूंजी लगाने से पहले अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर लें और प्राधिकरण कार्यालय में आकर पूरी तरह से जानकारी ले लें जिससे अवैध कॉलोनियों में उनकी जमापूँजी बर्बाद न हो। वहीं विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मचा रहा।