
रुड़की – रूडकी के भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में मजदूर की पशु शाला में आग लग गई। आग की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग से दो पशुओ की मौत हो गई । सूचना पर भगवानपुर विधायक व प्रशासन ने भी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
जानकारी के अनुसार डाडा जलालपुर गांव निवासी इखलाख गांव में भैंसा बुग्गी चला कर अपना व अपने परिवार का लालन-पालन करता आ रहा है। जिसमे बीती देर साय उसकी पशु शाला में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरी पशु साल को अपनी चपेट में ले लिया ओर आग ने पशु शाला में बंधे पशुओ भी आकर चपेट में ले लिया तभी आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक ग्रामीण के दो पशुओ की जलकर मौत हो गई थी। व एक पशु गंभीर अवस्था में घायल । जिसका उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली ओर साथ ही ग्रामीण को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिलाया वही लेखपाल व बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी गांव पहुंचकर जानकारी ली।