July 19, 2025
IMG-20231220-WA0002

हरिद्वार – न्यूज़ हरिद्वार के कोडका वाला क्षेत्र स्टोन क्रेशर यूनिवर्सल ना कोई पटा ना कोई अनुमति उसके बाद भी लाखों टन मॉल आईबी एम आखिरकार किसकी अनुमति से नदी का सीन खोदकर निकाला का आईबीएम एक बड़ा सवाल आपको बता की हरिद्वार क्षेत्र के कोड़का वाला क्षेत्र यूनिवर्सल स्टोन क्रेशर पर बिना अनुमति एवं बिना किसी अनुमति के लाखो टन मल मौजूद लेकिन अधिकारी बेखबर जहां एक और खान अधिकारी एवं प्रशासन की टीम लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है लेकिन इस क्रेशर पर क्यों है मेहरबान कहीं कोई सफेद पोस नेता का तो नहीं है संरक्षण जहां एक और राज्य सरकार के पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन अगर बात की जाए तो कोडका वाला स्टोन क्रेशर पर लगातार नदी का सीन चीर कर अवैध खनन डाला जा रहा है नहीं तो उनके पास कोई परमिशन है और नहीं कोई अनुमति वही अधिकारियों का कहना है कि अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आखिरकार इस स्टोन पर क्यों नहीं करवाई हो रही है एक बड़ा सवाल

वहीं आसपास के क्षेत्र की ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में रसूलपुर और एवं बंदर जोड़ के बीच में जो नदी है उसमें पोकलेन चला कर यह आईबीएम खोदा जाता है जहां एक और रात के अंधेरे में लगातार जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है लेकिन एक नदी के अंदर लगातार कई दिनों से चल रही पोकलेन का पता नहीं चल पाता एक बड़ा सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *