
हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस बदमाशों और चारो पर शिकंजा कसने के लिए लागतार अभियान चला रही है अभी हाल ही में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरिद्वार के पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रहीं है उसके बाद भी चोरों के अंदर पुलिस का कोई डर दिखाई नही दे रहा । हरिद्वार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोर का गिरोह चोरी की घुटनों को अंजाम देकर पुलिस कड़ी चुनौती दे रहे है। ताजा मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रूपये के फोन व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच दिया गया। सीसीटीवी में कई आरोपी कैद हुए हैं। घटना के बाद पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बैरियर नंबर छह के समीप सुमित पुंडीर की मोबाइल फोन की दुकान है। जबकि वह दुकान के ऊपर बने मकान में रहते हैं। सोमवार की रात वह मोबाइल की दुकान बंद कर ऊपर कमरे पर चला गया। इस मंगलवार की तड़के करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच चोरों ने दुकान का शटर उखड़कर अंदर घुसकर लाखों रुपये के मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली। सुबह जब सुमित नीचे उतरकर आया दुकान का शटर उखड़ा देख उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के मोबाइल फोन और गल्ले में रखी नकदी गायब थी। सूचना मिलने पर सीओ सदर स्वप्निल मुयाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सीओ सदर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।